Under the Centre's 'Make in India' initiative, L&T won the Rs 4,500-crore contract from the Ministry of Defence to supply 100 units of K9 Vajra-T 155 mm/52 calibre tracked self-propelled gun systems in 42 months to the Indian Army.
भारतीय सेना के प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरावने ने गुजरात में K9-Vajra का 100वां टैंक रिसीव किया. मेक इन इंडिया के तहत बने इस टैंक से भारतीय थल सेना की ताकत कई गुना बढ़ जाएगी. बोफोर्स डील के बाद ये पहला मौका है जब भारतीय सेना के आर्टिलरी डिविजन में इतनी बड़े स्तर पर गन्स की एंट्री हुई है. K9 वज्र को मैदानी और रेगिस्तानी इलाकों में इस्तेमाल किया जाएगा. भारत इन्हें पाकिस्तान से सटी अपनी पश्चिमी सीमा पर तैनात करेगा. इस टैंक की खासियत ये हैं कि ये 18 किलोमीटर से लेकर 100 किलोमीटर दूर तक गोला दाग सकता है. ये गोला एक बार निकल गया तो दुश्मन की मौत की खबर पक्की है. ये दुश्मन पर वज्रपात कर देता है.
#K9VajraTank #IndianArmy #Ranbankure #OneindiaHindi